#Ravitelecom
रिलायंस जियो ने अपनी JioFiber सेवा को लॉन्च कर दिया है इसके साथ ही कंपनी ने JioPhone 2 को भी लॉन्च किया है। रिलायंस कंपनी की Jio Fiber सेवा इंटरनेट जगत में एक नई क्रांति की तरह होगी। फाइबर भविष्य की टेक्नोलॉजी जो आपके घर तक इंटरनेट की स्पीड को कई गुना बढ़ाकर भेजेगी। इसके जरिए आप इंटरनेट से कोई भी विडियो, गेम या मूवी कुछ सेकंड में डाउनलोड कर पाएंगे। रिलायंस जियो की वेबसाइट के मुताबिक इस तकनीक के जरिए डाउनलोड या अपलोड करने में केवल कुछ मिली सेकेंड ही लगेंगे।
15 अगस्त से शुरू होगी जियो गीगा फाइबर सर्विस
कंपनी ने अपनी एजीएम में जियो गीगा फाइबर सर्विस को लॉन्च कर दिया है लेकिन जियो गीगा फाइबर की शुरुआत 15 अगस्त से होगी। अपनी 41वीं एजीएम में रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा की।
आपके घर में होगा इंटरनेट हाइवे
आमतौर पर फाइबर केबल किसी बिल्डिंग के बाहर ही लगी होती है और घरों में इंटरनेट सुविधा देने के लिए आम केबल का प्रयोग किया जाता है जिससे इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है लेकिन जियो फाइबर के मामले में ऐसा नहीं होगा। फाइबर की केबल सीधी आपके घर में पहुंचेगी जो आपकी इंटरनेट स्पीड को कई गुना बढ़ा देगी।
क्या है ऑफर
कंपनी तीन महीने के लिए फ्री में प्लान ग्राहकों को दे रही है। Jio Fiber Offer के मौजूदा प्लान के तहत कंपनी 90 दिनो के लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड दे रही है इसमें आप महीने में 100 जीबी तक डेटा खर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही आप जियो के प्रीमियम ऐप की ऐक्सेस भी पा सकते हैं। अगर आप महीने में 100 जीबी डेटा खर्च कर चुके हैं तो आप माई जियो ऐप के जरिए 40 जीबी तक टॉप अप भी करवा सकते हैं। फिलहाल कंपनी कोई भी इंस्टालेशन चार्ज नहीं ले रही है केवल 4,500 सिक्योरिटी मनी ले रही है जो रिफंडेबल है। इस राशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, जियो मनी या पेटीएम के जरिए कर सकते हैं।
क्या खास है जियो गीगा फाइबर में
Jio GigaFiber टीवी के सेट टॉप बॉक्स के साथ मिलेगा। इसमें टीवी के लिए पहले से ही वॉयस कमांड होंगे। इसमें टीवी कॉलिंग फीचर भी होगा। इसके जरिए किसी भी टीवी, टैबलेट या फोन पर विडियो कॉल किया जा सकेगा। कंपनी ने 1 हजार शहरों में इसे एक साथ लॉन्च किया है।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
जीयो गीगाफाइबर के लिए रजिसट्रेशन इसकी शुरुआत के साथ ही 15 अगस्त से
रिलायंस जियो ने अपनी JioFiber सेवा को लॉन्च कर दिया है इसके साथ ही कंपनी ने JioPhone 2 को भी लॉन्च किया है। रिलायंस कंपनी की Jio Fiber सेवा इंटरनेट जगत में एक नई क्रांति की तरह होगी। फाइबर भविष्य की टेक्नोलॉजी जो आपके घर तक इंटरनेट की स्पीड को कई गुना बढ़ाकर भेजेगी। इसके जरिए आप इंटरनेट से कोई भी विडियो, गेम या मूवी कुछ सेकंड में डाउनलोड कर पाएंगे। रिलायंस जियो की वेबसाइट के मुताबिक इस तकनीक के जरिए डाउनलोड या अपलोड करने में केवल कुछ मिली सेकेंड ही लगेंगे।
15 अगस्त से शुरू होगी जियो गीगा फाइबर सर्विस
कंपनी ने अपनी एजीएम में जियो गीगा फाइबर सर्विस को लॉन्च कर दिया है लेकिन जियो गीगा फाइबर की शुरुआत 15 अगस्त से होगी। अपनी 41वीं एजीएम में रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा की।
आपके घर में होगा इंटरनेट हाइवे
आमतौर पर फाइबर केबल किसी बिल्डिंग के बाहर ही लगी होती है और घरों में इंटरनेट सुविधा देने के लिए आम केबल का प्रयोग किया जाता है जिससे इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है लेकिन जियो फाइबर के मामले में ऐसा नहीं होगा। फाइबर की केबल सीधी आपके घर में पहुंचेगी जो आपकी इंटरनेट स्पीड को कई गुना बढ़ा देगी।
क्या है ऑफर
कंपनी तीन महीने के लिए फ्री में प्लान ग्राहकों को दे रही है। Jio Fiber Offer के मौजूदा प्लान के तहत कंपनी 90 दिनो के लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड दे रही है इसमें आप महीने में 100 जीबी तक डेटा खर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही आप जियो के प्रीमियम ऐप की ऐक्सेस भी पा सकते हैं। अगर आप महीने में 100 जीबी डेटा खर्च कर चुके हैं तो आप माई जियो ऐप के जरिए 40 जीबी तक टॉप अप भी करवा सकते हैं। फिलहाल कंपनी कोई भी इंस्टालेशन चार्ज नहीं ले रही है केवल 4,500 सिक्योरिटी मनी ले रही है जो रिफंडेबल है। इस राशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, जियो मनी या पेटीएम के जरिए कर सकते हैं।
क्या खास है जियो गीगा फाइबर में
Jio GigaFiber टीवी के सेट टॉप बॉक्स के साथ मिलेगा। इसमें टीवी के लिए पहले से ही वॉयस कमांड होंगे। इसमें टीवी कॉलिंग फीचर भी होगा। इसके जरिए किसी भी टीवी, टैबलेट या फोन पर विडियो कॉल किया जा सकेगा। कंपनी ने 1 हजार शहरों में इसे एक साथ लॉन्च किया है।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
जीयो गीगाफाइबर के लिए रजिसट्रेशन इसकी शुरुआत के साथ ही 15 अगस्त से
Jio Fiber: इंटरनेट की दुनिया को बदलने आ रहा है जियो गीगा फाइबर #ब्रॉडबैंड ravi shastri | |
4 Likes | 4 Dislikes |
138 views views | followers |
Science & Technology | Upload TimePublished on 1 Aug 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét